देहरादून से टनकपुर के बीच शुरू हुई वॉल्वो, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी - Bus service between Dehradun to Tanakpur
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 22, 2023, 2:41 PM IST
|Updated : Dec 22, 2023, 2:47 PM IST
Bus service started between Dehradun and Tanakpur नये साल से पहले टनकपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है. अब देहरादून से टनकपुर के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत हो गई है. आज सीएम धामी ने टनकपुर और देहरादून के बीच बस सेवा का उद्घाटन किया. सीएम धामी ने चंपावतवासियों की सुविधा के दृष्टिगत टनकपुर-देहरादून यात्रा रूट पर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 42 सीटर वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जगपुड़ा पुल से टनकपुर तक करीब आठ किमी वाल्वो बस में सफर भी किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा जनता को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. इस बस सेवा के शुरू होने से अब टनकपुर और नेपाल सीमा पर रहने वाले लोग देहरादून तक सुगम यातायात का आनंद उठा सकेंगे. बता दें सीएम धामी ने टनकपुर के एक कार्यक्रम में टनकपुर से देहरादून के लिए एक वॉल्वो बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. जिसे आज मूर्त रूप दे दिया गया है. वॉल्वो सेवा शुरू होने के बाद कुमाऊं के दूसरे इलाके के लोगों को भी इससे फायदा होगा.