सीढ़ियों पर लड़खड़ा कर गिरने लगे सीएम धामी, तो SOG ने संभाला, देखिये वीडियो - Video of CM Dhami stumbling on the stairs
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गौलापार स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस के लिए निकला. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सर्किट हाउस के सीढ़ियों पर चढ़ते हुए वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक सीढ़ियों से टकरा कर लड़खड़ा गये. इस दौरान एसओजी की टीम ने सीएम धामी को गिरने से बचाया. मुख्यमंत्री के लड़खड़ाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.