उत्तराखंड में दिवाली की धूम, सीएम धामी ने परिवार संग की लक्ष्मी-गणेश की पूजा - CM Dhami offered prayers Goddess Laxmi
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 12, 2023, 9:51 PM IST
देशभर में दीवाली की धूम है. देश के कोने-कोने में लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जा रही है. देशवासी बड़े ही हर्षोल्लास से दीवाली की त्योहार मना रहे हैं हर जगह पटाखों का शोर है. उत्तराखंड में भी दीपावली की धूम है. इसी कड़ी में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवाली पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की. इससे पहले सीएम धामी संघ कार्यालय पहुंचे थे. जहां सीएम धामी ने फूलों से बनाई गई राम मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन किये. यहां सीएम धामी ने दीपदान भी किया.