उत्तराखंड

uttarakhand

केदारनाथ में चिनूक हेलीकॉप्टर ने फिर शुरू किया काम

ETV Bharat / videos

केदारनाथ में सेना का 'बाहुबली', चिनूक ने शुरू किया 'एक्शन', तेज हुए पुनर्निर्माण कार्य - Chinook in Kedarnath reconstruction work

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 6:45 PM IST

वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम में निर्माण सामग्री पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है. शनिवार को चिनूक ने उड़ान भरकर 2.4 टन निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुुंचाई. आगे भी निर्माण सामग्री पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा. शनिवार सुबह मौसम साफ होने के बाद सुबह 6 बजे चिनूक ने केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी. पहले चक्कर में 2.4 टन निर्माण सामग्री को केदारनाथ पहुंचाया. प्रतिदिन चिनूक के दो चक्कर केदारनाथ के लिए शेडयूल हैं. आज मौसम खराबी के चलते चिनूक दूसरा चक्कर नहीं लग सका. इस बार लगभग 250 टन निर्माण सामग्री केदारनाथ धाम पहुंचाई जाएगी. जिसमें मुख्य रूप से स्टील गाडर, पोकलैंड मशीन के पार्ट एवं मिक्सर पार्ट शामिल हैं. 

Last Updated : Sep 16, 2023, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details