उत्तराखंड

uttarakhand

वैज्ञानिकों की टीमे के साथ पूर्णागिरि धाम पहुंचे डीएम

ETV Bharat / videos

वैज्ञानिकों की टीम के साथ पूर्णागिरि धाम पहुंचे डीएम, भू धंसाव का किया निरीक्षण - Champawat Purnagiri Dham

By

Published : Aug 18, 2023, 9:45 PM IST

चंपावत जनपद के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माता पूर्णागिरि धाम के मार्ग पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसे रोकने के लिए जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे ने भू वैज्ञानिकों के साथ भू- धंसाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने माता पूर्णागिरी के दर्शन कर पूर्ण विधि विधान से पूजा पाठ किया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ वार्ता की. पैदल निरीक्षण कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना. मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने जिलाधिकारी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें पेयजल समस्या एवं स्वास्थ्य समस्याओं के निदान की मांग की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने भैरव मंदिर के पास चिकित्सा विभाग के भवन में संचालित पुलिस चौकी के साथ क्षेत्र में स्थापित अन्य विभागों के कैंप कार्यालय का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भू वैज्ञानिकों की टीम के साथ पूर्णागिरि क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है. भूवैज्ञानिक निरीक्षण का कार्य जारी है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details