हरिद्वार में हर की पैड़ी पर शराब पीना पड़ा महंगा, 4 लोगों का चालान - धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा को कुछ लोग तार तार
धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा को कुछ लोग तार-तार करने की कोशिश में जुटे हैं. ताजा मामला विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी का है. यहां कुछ यात्रियों द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पी जा रही थी. जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी मनबढ़ों ने स्थानीय लोगों के साथ बहस की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने सहारनपुर के चारों यात्रियों का चालान किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST