पीड़ा बनी पहाड़ की नियति, आज भी कंधे पर ले जाते हैं मरीज को अस्पताल, देखें वीडियो - Patient on shoulders in Dugadda village
कंधों पर मरीज को ढोना पहाड़ की नियति बन चुका है. आए दिन पहाड़ी जिलों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला देवप्रयाग विधानसभा का है. यहां ग्रामसभा दालढुंग के दुगड्डा गांव के लोग मरीज को खड़ी चढ़ाई पर कंधों पर ढोकर ले जाने को मजबूर हैं. दुगड्डा के अलावा नोड़ा, धौलियाणा के लोग भी सड़क के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कई बार विधायक विनोद कंडारी को इस मामले में पत्र दे चुके हैं, मगर उन्हें आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST