मसूरी में बारिश का कहर, कैंपटी रोड पर मलबे का VIDEO देखिए - मसूरी में भारी बारिश
मसूरी में बारिश ने कहर मचा रखा है. मसूरी कैंपटी रोड पर भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के बाद सड़क पर पानी के साथ मलबा बहने से मार्ग बाधित हो गया है. वहीं लोगों को आवाजाही में भी भारी दिक्कत पेश आ रही है. मसूरी पुलिस मौके पर है. यातायात को सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. मसूरी में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. कई जगह भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है. कैंपटी रोड का हाल देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां जल्द यातायात शुरू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.