WATCH: 'वेडिंग डेस्टिनेशन से खुलेंगे रोजगार के द्वार, देश में रहेगा देश का पैसा' - उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 8, 2023, 10:25 PM IST
देहरादून: एफआरआई में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन का कार्यक्रम संपन्न हो गया है. पहले दिन अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश के लिए सेक्टोरल सेशन का आयोजन ‘मैन्युफैक्चरिंग की इंजन ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ’’ विषय पर किया गया. कार्यक्रम में पीएम मोदी के संबोधन के बाद उद्यमियों ने अपने विचार रखे. इसी बीच कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार ने तमाम पुरानी नीतियों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार बदला है. साथ ही उद्यमियों और निवेशकों के सुझावों पर गौर करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में नई पॉलिसी भी तैयार की है.
ये भी पढ़ें:इन्वेस्टर्स समिट में भव्य स्वागत से अभिभूत हुए पीएम मोदी, देखें ग्रैंड एंट्री का वीडियो
TAGGED:
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा