कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आगाज, सिद्धपीठ का 'राख' लगाने मात्र से कष्ट होते हैं दूर - नरेंद्रनगर कुंजापुरी मेला
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 15, 2023, 8:07 PM IST
टिहरी में 47 वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आगाज हो गया है. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वज फहराकर मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. इसके अलावा भव्य झांकियां निकाली गई. जिसे देख लोग अभिभूत हो गए. वहीं, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, स्थानीय विधायक सुबोध उनियाल और मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने अपने संबोधन में मेले को ऐतिहासिक बताया. साथ ही कहा कि मां कुंजापुरी अपने भक्तों के सभी मनोरथ को पूरा करती है. टिहरी के लोग इस देवी को अपना कुलदेवी मानते हैं. कहा जाता है कि जब भी किसी बच्चे पर बाहरी छाया या भूत प्रेत आदि लगा हो तो कुंजापुरी सिद्धपीठ के हवन कुंड की राख का टीका लगाने मात्र से कष्ट दूर हो जाता है.
ये भी पढ़ेंःप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को होंगे बंद, अब तक इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन