WATCH: पौड़ी में चलती बुलेट में लगी आग, धू-धू कर बीच सड़क पर जली - पौड़ी लोअर बाजार में बुलेट में लगी आग
पौड़ी शहर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब चहल पहल भरे लोअर बाजार से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक को आसपास के लोगों ने शोर मचाकर बताया की बाइक में चलते चलते आग लग गयी. बाइक सवार आनन फानन में मोटरसाइकिल से उतरकर भाग खड़ा हुआ. बाइक पर आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन रहा. इस दौरान कुछ व्यापारियों ने धमाके की आशंका को देखते हुए अपनी दुकानों के शटर भी गिरा दिये. पास ही खड़े एक दुकानदार ने मोटरसाइकिल पर पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. कई देर बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया , मगर तब तक बाइक काफी जल चुकी थी.