हरिद्वार में कंबल और परचून की दुकान में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित चेक वाल्मीकि बस्ती की नई कॉलोनी में आज दो दुकानों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दोनों दुकानें धूं-धूं कर जलने लगी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दोनों दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 2 गड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:देहरादून-मसूरी रोड पर जंगल में लगी आग, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम ने पाया काबू
हरिद्वार के सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए 2 गाड़ियों को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि एक दुकान कंबल का गोदाम थी, जबकि दूसरी दुकान परचून की थी. वहीं, आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंबल की दुकान से आग लगी है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन असली वजह क्या है, अभी यह पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह पता चल पाएगी. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:गर्मियों से पहले 'जल' रहा कुमाऊं और गढ़वाल! , दर्ज हुई 128 आग की घटनाएं, फेल हुआ 'आपदा' प्रबंधन