Watch: CM धामी से मिलने की होड़ में पुलिस से उलझे भाजपाई, देखें वीडियो - सीएम धामी के साथ फोटो खिंचवाने
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 8, 2023, 4:01 PM IST
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. आज जैसे ही सीएम धामी का चॉपर हरिद्वार के भल्ला कॉलेज स्टेडियम में उतरा, वैसे ही भाजपाई सीएम धामी के साथ फोटो खिंचवाने और स्वागत करने के लिए आगे बढ़ गए. पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा का हवाला देते हुए रोक दिया. इससे गुस्साए बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए. इस दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. दरअसल, सीएम धामी के लिए स्वागत के लिए बीजेपी के पदाधिकारी और व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. जहां पुलिस अधिकारियों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को रस्सी के जरिए चॉपर के पास जाने से रोकना चाहा. जिस पर सीओ विपिन कुमार के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल की मौजूदगी में पार्टी मीडिया प्रभारी लव शर्मा की बहस हो गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.