WATCH: 'मौत' बनकर बह रहा रामनगर का धनगढ़ी नाला, बाल-बाल बचा बाइक सवार - Dhangarhi Nala in spate
रामनगर में देर रात से हो रही लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. रामनगर नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला भी उफान पर है. वाहन चालक यहां जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं.आज धनगढ़ी नाले के उफान पर आने के बाद एक बाइक सवार को जान जोखिम में डालकर इसे पार करते देखा गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक बाइक के साथ बहने लगा. गनीमत रही कि आसपास के लोगों की मदद से बाइक व राहगीर दोनों को बचा लिया गया.वहीं, ढेला क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में बुकिंग करवाकर बाहर से आये कई पर्यटकों को भी ढेला नदी का जलस्तर बढ़ने से वापस लौटना पड़ा. नदी नालों के उफान पर होने के कारण कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के चलते कॉर्बेट पार्क के ढेला व झिरना पर्यटन जोन को बंद कर दिया है.