Kashipur Holi: होली मिलन समारोह में भजन संध्या का आयोजन - Uttarakhand Hindi Latest News
काशीपुर में रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है. काशीपुर में होली वाले दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में बीते कई वर्षों से भारत विकास परिषद के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष हल्द्वानी से आये गजल और भजन गायक प्रभाकर जोशी तथा नैनीताल की रहने वाली दीप्ति जोशी के गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष प्रियांशु मित्तल ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है और पिछले 33 वर्षों से भारत विकास परिषद द्वारा पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों और विभिन्न एनजीओ के द्वारा स्टाल भी लगाए जाते हैं.