चीला रेंज में सड़क पर दिखा भालू, राहगीरों की अटकी सांसें, VIDEO वायरल - Bear seen on road in Haridwar
हरिद्वार में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में राजाजी पार्क के चीला रेंज में एक भालू मुख्य सड़क दिख रहा है. इस दौरान भालू काफी देर तक सड़क पर चहलकदमी करता रहा. जिस कारण मार्ग पर आवाजाही करीब आधा घंटे तक बाधित हो गई. भालू को सड़क पर देख वहां से गुजर रहे लोग घबरा गए. वहीं, इस दौरान मार्ग से गुजर रहे लोगों ने भालू को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. सूचना पाकर राजाजी पार्क कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भालू जंगल में जा चुका था.