धारचूला में बांसबगड़ तक सड़क क्षतिग्रस्त, कई गांव से टूटा संपर्क, देखें वीडियो - पिथौरागढ़ का सीमांत क्षेत्र धारचूला
कुमाऊं मंडल में पिछले 36 घंटों से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भूस्खलन के चलते कुमाऊं मंडल में कई राज्य और आंतरिक मार्ग बंद हैं. वहीं, सीमांत जनपद के पिथौरागढ़ के धारचूला से लगे धामी गांव-बांसबगड़ सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को आई भारी बरसात के चलते सड़क का एक हिस्सा टूट गया है, जिसके चलते इस गांव तक लोग नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है. जिसके टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST