बदरीनाथ में बाल लीला करते नजर आये धीरेंद्र शास्त्री, खाप चौक बाबा से भी की मुलाकात - बदरीनाथ में बच्चों के साथ बागेश्वर बाबा
सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. बदरीनाथ पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां बच्चों के साथ खेलते दिखे. बदरीनाथ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छोटे-छोटे बच्चो को कंधे पर बिठाया. इस दौरान वे उनके साथ बाल लीला भी करते नजर आये. बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज बदरीनाथ पहुंचे. यहां हैलीपैड पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ज़ोरदार स्वागत किया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच धीरेंद्र शास्त्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे. इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये. मंदिर में दर्शन करने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धाम में मौजूद साधु संतों से भी मुलाकात की. इस दौरान वह खाप चौक के बाबा बालक नाथ से मिलने उनके आश्रम पहुंचे. बदरीनाथ में धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए स्थानीय लोगों सहित यात्रियों की ज़बरदस्त भीड़ जुटी. इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे बच्चो को कंधे पर बैठाकर उनके साथ बाल लीला भी की. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बदरीनाथ धाम को दिव्यतम धाम बताया. उन्होंने कहा भगवान बदरीनाथ के दर्शन सभी को करने चाहिए.