भरभराकर गिरा पहाड़ का हिस्सा, बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग में बंद, देखें वीडियो - भरभराकर गिरा पहाड़ का हिस्सा
उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. बीते दिनों बारिश ने देहरादून के मालदेवता, टिहरी के यमकेश्वर और कीर्तिनगर में कहर बरपाया था. इस कहर में कई लोग काल कवलित हो गए. अभी भी कई लोग लापता हैं. वहीं, पहाड़ों में भूस्खलन का सिलसिला जारी है. ऐसा ही पहाड़ी दरकने का एक वीडियो चमोली जिले से सामने आया है. जहां बदरीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर नंदप्रयाग में पहाड़ी दरक गई. जिससे हाईवे रीगल होटल के पास बाधित हो गया. फिलहाल, हाईवे को खोलने का काम किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST