पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार देवभूमि, अलौकिक दिख रही बदरी-केदारपुरी - पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार देवभूमि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. पीएम 21 और 22 अक्टूबर को उत्तराखंड में रहेंगे. इस दौरान मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ में पूजा अर्चना करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. इसके बाद पीएम मोदी दोनों धामों में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. इसके साथ ही इस बार पीएम मोदी भारत-चीन बॉर्डर से लगे अंतिम गांव माणा भी पहुंचेंगे. जहां से वे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये संबोधन कई मायनों में खास होने वाला है. पीएम मोदी अब तक 5 बार केदारनाथ और एक बार बदरीनाथ धाम का दौरा कर चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST