ऋषिकेश में ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी, पर्यटक को लौटाया पैसों से भरा बैग
ऋषिकेश निवासी ऑटो चालक राजेश की ईमानदारी के महाराष्ट्र कोल्हापुर के पर्यटक कायल हो गए. ऑटो चालक राजेश ने महिला पर्यटक का पैसों से भरा बैग वापस लौटाया. जिसके बाद ऑटो चालक की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, कोल्हापुर की एक महिला पर्यटक अपने साथियों के साथ चार धाम यात्रा और ऋषिकेश के तमाम पर्यटक स्थलों को देखने के लिए ऋषिकेश पहुंची. इस दौरान वह अपने साथियों के साथ एक ऑटो में राम झूला से मायाकुंड के लिए बैठी. मायाकुंड में उतरने के बाद महिला पर्यटक का पर्स ऑटो में ही छूट गया. जिसमें हजारों रुपए की नकदी, महंगा मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज थे. कुछ दूरी पर जाने के बाद ड्राइवर राजेश ने ऑटो की पिछली सीट पर पर्स गिरा देखा. काफी तलाशने के बाद भी पर्यटक मायाकुंड में राजेश को नहीं मिले. राजेश ने पर्स मिलने की जानकारी ऑटो यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज को दी. जिसके बाद पर्स में रखे मोबाइल को ऑन करके पर्यटकों की तलाश की गई. जिसके बाद महिला पर्यटक को उसका सामान सुरक्षित लौटा दिया गया. सामन सुरक्षित मिलने पर महिला पर्यटक ने ड्राइवर राजेश का आभार व्यक्त किया. ड्राइवर राजेश ने बताया महिला पर्यटक ने जिस प्रकार ऋषिकेश के लोगों की तारीफ की उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में ईमानदारी अभी भी जिंदा है.