उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर में ठप हुई बिजली तो चढ़ा लोगों का पारा

ETV Bharat / videos

WATCH: रामनगर में ठप हुई बिजली तो चढ़ा लोगों का पारा, अधिक्षण अभियंता से हुई बहस - रामनगर में बिजली कट

By

Published : Aug 6, 2023, 4:25 PM IST

रामनगर में विद्युत सब स्टेशन में लगे एक ट्रांसफार्मर में अचानक फाल्ट होने के बाद 3 दिन से शहर की विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित है. जिसके बाद से नगर की पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई है. भीषण गर्मी में बिजली और पानी ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण लोग गुस्से में हैं. बीते रोज भारी संख्या में लोग विद्युत सब स्टेशन पहुंचे. जहां लोगों और अधिक्षण अभियंता नवीन मिश्रा की तीखी नोकझोंक हो गई. लोगों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी कोई भी संतोषजनक जवाब जनता को नहीं दे रहे हैं. लोगों ने संसाधनों की कमी का आरोप लगाते हुए स्थानीय विधायक पर भी आरोप लगाते हुए कहा वे जनता के बीच से गायब हैं. उन्होंने कहा शहर में बिजली और पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अपने घरों में बैठे हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन से सभी संसाधनों की पूर्ति करने की मांग की है. अधिक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया ट्रांसफार्मर में फाल्ट हुआ है. उसके बदले नया ट्रांसफार्मर आ गया है. जिसे लगाने का कार्य चल रहा है. जल्द ही काम पूरा हो जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details