विदेशी डॉक्टर को पसंद आई भारतीय संस्कृति, टिहरी में उत्तराखंड के युवक से रचाई शादी - Francesca of America marries Vikas of Tehri
सात समंदर पास से आई अमेरिका की एक डॉक्टर को भारतीय संस्कृति इतनी अच्छी लगी कि उसने उत्तराखंड के एक युवक को अपना जीवन साथी बना लिया. अमेरिकन युवती फ्रेंचस्का ने टिहरी के चंबा ब्लॉक के आराकोट निवासी विकास से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की. इसके बाद वे दोनों अमेरिका लौट गए. विकास अमेरिका में एक होटल मैनेजर के पद पर हैं. इस दौरान विकास की मुलाकात अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई कर रही फ्रेंचस्का से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई और उन्होंने शादी बंधने के फैसला लिया. इसके बाद दोनों ने 16 नवंबर को टिहरी में हिंदू रस्मों रिवाज से शादी कर ली. फ्रेंचस्का उत्तराखंडी नथूली पहने दुल्हन के रूप में थी. जबकि विकास ऑफ वाइट शेरवानी पहनी थी. फ्रेंचस्का अपने भाई, बहन और दोस्तों के साथ इंडिया पहुंची थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST