Watch: कुमाऊं में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, कुमाऊंनी गानों पर थिरके कलाकार, ऐसे किया जागरूक - नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 7, 2023, 10:40 PM IST
पूरे देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2023 धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी जन्माष्टमी की धूम है. इसी कड़ी में अल्मोड़ा में भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया है. जहां अल्मोड़ा पुलिस के हेड कांस्टेबल रविंद्र बचकोटी और महिला कांस्टेबल रीता बगड़वाल ने कुमाऊंनी गाने पर शानदार प्रस्तुति दी. जिसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए. खास बात ये थी कि उन्होंने कुमाऊंनी गीत और अपनी प्रस्तुति के जरिए लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया. उनकी इस प्रस्तुति को लोगों की ओर से जमकर सराहा गया. लोगों ने जहां जमकर तालियां बजाई तो पुलिस के इस प्रयास के लिए आभार भी जताया.