मसूरी में लगा दिग्गज कवियों का 'मेला', कविताओं के 'तड़के' से लूटी महफिल - जिया साहित्य कुटुंब अकादमी
मसूरी में उत्तराखंड की जिया साहित्य कुटुंब अकादमी द्वारा राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल और मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उत्तराखंड की जिया साहित्य कुटुंब संस्था के अध्यक्ष जिया हिंदवाल ने कहा कि उनका साहित्य के प्रति बचपन से रुझान रहा है. उनका मकसद है कि युवा पीढ़ी को हिंदी और उर्दू भाषा की तरफ आकर्षित किया जाए. उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन के माध्यम से जहां मनोरंजन होता है तो दूसरी तरफ हिंदी और उर्दू भाषा की बारीकियों की जानकारी मिलती है.