उत्तराखंड में आफत की बारिश, एम्स ऋषिकेश हुआ जलमग्न! पानी में बही स्कूटी
उत्तराखंड में आसमान से बारिश अब आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं रिकॉर्ड की जा रही है. दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बारिश के कारण नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है. सीएम धामी लगातार बारिश को लेकर आपदा कंट्रोल रूम से अपडेट ले रहे हैं. हालांकि, बारिश का कहर फिर भी देखा जा रहा है. भारी बारिश की वजह से एम्स ऋषिकेश जलमग्न हो गया. एम्स के इमरजेंसी गेट के अंदर बारिश का पानी भर गया. एम्स जलमग्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ ऋषिकेश से सटे मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. तपोवन क्षेत्र में बरसाती नाले में पानी आने से कई दोपहिया वाहन बह गए. चंद्रभागा नदी भी उफान पर है. प्रशासन ने लोगों से गंगा और अन्य नदी के किनारे ना जाने की अपील की है.