WATCH: औली में बर्फबारी के बाद पाले ने बढ़ाई मुश्किलें, स्लिप हो रही गाड़ियां - snowfall in auli
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 15, 2023, 10:12 PM IST
चमोली जिले के अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी के बाद धूप खिल चुकी है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने पर्यटक देश-विदेश से औली का रुख कर रहे हैं. औली की वादियो में इन दिनों बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. बर्फबारी होने से स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद पाला जमने से स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फ के ऊपर पाला पड़ने से यहां गाडियां स्लिप हो रही हैं. जिससे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बुधवार से ही बीआरओ के द्वारा मैन पॉवर लगाकर बर्फ और पाला हटाने का काम शुरू कर दिया है.