उत्तराखंड

uttarakhand

खटीमा में गरजा प्रशासन का बुलडोजर

ETV Bharat / videos

Watch: खटीमा में गरजा प्रशासन का बुलडोजर,10 दुकानों को किया गया ध्वस्त - Encroachment in Khatima

By

Published : Aug 17, 2023, 4:50 PM IST

जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने एनएच प्रशासन तथा पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चला कर सितारगंज रोड पर पहेनिया चौराहे के पास नेशनल हाईवे के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई गई लगभग 10 कच्ची दुकानों को जेसीबी की माध्यम से ध्वस्त कर दिया. हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. प्रशासन की टीम ने कच्चे निर्माण को जेसीबी मदद से तत्काल हटाया. प्रशासन ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माणों को भी हटाने के लिए नोटिस जारी करने की कार्रवाई की है. खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया खटीमा शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पहेनिया मे लगभग 10 कच्चे अवैध अतिक्रमणों को तोड़ा गया है. पक्के अवैध निर्माणों को भी हटाने के लिए नोटिस की कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details