उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की सिविल अस्पताल में कुत्ते ने की चोरी

ETV Bharat / videos

Roorkee Civil Hospital का रजिस्टर गायब होने से मचा हड़कंप, CCTV में चोर को देख उड़ा होश! - register missing from Roorkee Civil Hospital

By

Published : Mar 12, 2023, 5:28 PM IST

रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की का अटेंडेंस रजिस्टर चोरी होने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. अस्पताल कर्मी ने रजिस्टर को सभी जगह तलाश किया गया, लेकिन रजिस्टर नहीं मिला. जिसके बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया, जिसमें सच सामने आने पर कर्मचारियों के होश उड़ गए. क्योंकि सीसीटीवी में अस्पताल से रजिस्टर गायब करने वाला चोर एक कुत्ता चोर निकला. 

सीसीटीवी फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि रुड़की सिविल अस्पताल में एक कुत्ता है. जो वहां पर रखे रजिस्टर को उठाता है, लेकिन रजिस्टर नीचे गिर जाता है. जिसके बाद कुत्ता उस रजिस्टर को नोंचते हुए अपने साथ उठाकर ले जाता है. वहीं, रजिस्टर का कुछ हिस्सा फटी हालत में अस्पताल में पड़ा रह जाता है. सीसीटीवी फुटेज में रजिस्टर चोर का खुलासा होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली. वही, अस्पताल में हुई इस घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बता दें कि रुड़की सिविल अस्पताल में अटेंडेंस रजिस्टर अचानक चोरी होने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. वहीं रजिस्टर को आसपास में ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका. जिसके बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. जिसमें दिखाई दिया कि एक कुत्ता अंदर आता है और रजिस्टर को उठाकर ले जाता है. सीसीटीवी फुटेज में ये माजरा देख सभी के होश उड़ जाते हैं. 
ये भी पढ़ें:Haridwar Crime News: 5 पशु चोरों की जमकर हुई धुनाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया घटना कई दिन पुरानी है. एक कुत्ता अस्पताल में लगे लोहे के चैनल गेट से अंदर आ गया था और रजिस्टर को उठा कर ले गया. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर इस बात की जानकारी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details