हरिद्वार उफनती नदी में फंसे 4 युवक, SDRF ने 3 को किया रेस्क्यू, चौथे के लिए सर्च ऑपरेशन जारी - ईटीवी भारत उत्तराखंड
हरिद्वार:देवभूमि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त है. आलम ये है कि पहाड़ी दरकने से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जबकि नदी नाले उफान पर हैं. बारिश की मार सबसे ज्यादा धर्मनगरी हरिद्वार पर पड़ी है. यहां बाढ़ की वजह से सड़कों के साथ-साथ किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. गांव गाजी वाली के चार युवकों के कांगड़ी क्षेत्र में बहने वाली नदी में फंसे होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद तीन युवकों को राफ्ट के जरिए से नदी के बीच से रेस्क्यू किया गया, जबकि चौथे युवक के डूब जाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है.