MP से बदरीनाथ तक दंडवत यात्रा पर निकले त्यागी महाराज, हो रहा जोरदार स्वागत - श्रीनगर पहुंची त्यागी जी महाराज की दंडवत यात्रा
प्रदेश में चारधाम यात्रा के खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश मुरैना जिले के त्यागी जी महाराज दंडवत यात्रा पर निकले हैं. त्यागी जी महाराज सड़क पर भगवान को दंडवत नमन करते हुए बदरीनाथ जा रहे हैं. महाराज 6 महीने पहले मुरैना से अपनी यात्रा का आगाज कर चुके हैं. आज वे श्रीनगर पहुंचे हैं. श्रीनगर में श्रद्धालुओं ने महाराज त्यागी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने महाराज के रास्ते में फूल बरसाते हुए उनका स्वागत किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST