सड़क पर दौड़ रही थी एक ही नंबर की दो बसें - उत्तराखंड न्यूज
स्कूल और फैक्ट्रियों में लगी बसें न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बल्कि इनमें फर्जीवाड़ा भी जमकर हो रहा है. इसका खुलासा उस समय हुआ जब काशीपुर में सीपीयू की टीम ने सड़क पर दौड़ रही एक ही नंबर की दो बसों को पकड़ा.