भारत-चीन सीमा पर -40° तापमान में भी डटे हैं हिमवीर, देखें जवानों का जज्बा
ड्रैगन की भारतीय सरजमीं पर नजरें गड़ाने की खबरों के बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. खासतौर पर लिपुलेख दर्रे से चीन को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पोस्ट में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी उच्च हिमालय क्षेत्रों में स्थित अंतिम चौकियों में भी सेना और आईटीबीपी के जवान सरहद की सुरक्षा में तैनात हैं. पूर्व में बर्फबारी के मौसम में अग्रिम चौकियों पर तैनात जवान निचली चौकियों में शिफ्ट हो जाते थे. मगर अब भारतीय जवान बर्फीले मौसम में भी चीन की चुनौतियों से लड़ने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST