चीन सीमा पर ITBP के हिमवीरों का जोश हाई, -20 डिग्री में खेला वॉलीबॉल - बर्फ में आईटीबीपी जवान वॉलीबॉल खेल
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान बर्फबारी के बीच भी देश की हिफाजत के लिए बॉर्डर में डटे हैं. भारत चीन सीमा पर जवानों का अलग ही हौसला देखने को मिल रहा है, जहां 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित बॉर्डर आउट पोस्ट पर आईटीबीपी के हिमवीर वॉलीबॉल खेल रहे हैं. जबकि, यहां का तापमान -20°C है, लेकिन हिमवीरों के आगे कड़ाके की ठंड भी घुटने टेक रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST