शपथ ग्रहण समारोह के चलते देहरादून में सुरक्षा सख्त, जाम के झाम में फंसे लोग
थोड़ी ही देर में उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी शपथ ग्रहण करने वाले हैं. धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम प्रदेशों के मुख्यमंत्री सहित दिग्गज नेता शामिल होंगे. जिसके चलते देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह स्थल के चारों ओर हाई सिक्योरिटी जोन स्थापित किया गया है. वहीं, परेड मैदान से जुड़ने वाले अलग-अलग चौक चौराहा जीरो जोन सिक्योरिटी में तब्दील किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए गए है. ताकि किसी तरह का कोई समस्या न हो. मुख्यमंत्री शपथ समारोह में आने वाले सभी लोगों की चेकिंग की जा रही है. इसके बाद ही उन्हें कार्यक्रम में जाने दिया जा रहा है. किसी को भी कार्यक्रम स्थल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे अन्य सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वीवीआईपी आवागमन को देखते हुए शपथ समारोह स्थल परेड ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से विरोध जोन में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए कुछ रास्ते डायवर्ट किये गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST