बर्फ की सफेद चादर से ढका बदरीनाथ धाम, 8 मई को खुलेंगे कपाट
चमोली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. जहां निचले इलाकों में गुनगुनी धूप के साथ ठंड भी महसूस हो रही है तो वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी जारी है. बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी सहित चमोली के अन्य ऊचाईं वाले इलाकों में सुबह से ही हिमपात हो रहा है. गौरतलब है कि 8 मई को भगवान बदरीविशाल के कपाट आम श्रदालुओं के लिए खोले जाने हैं. इसकी तैयारी को लेकर पहले ही चमोली जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली जा चुकी हैं. हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ की तरफ बीआरओ द्वारा सड़क से बर्फ हटाए जाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST