CM पद की दावेदारी करने वाले हरीश रावत कहां लगा रहे 'मक्खन', देखें वीडियो - Harish Rawat thanks people while making bread butter in Haldwani
पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. इन्हीं अंदाजों की वजह से हरीश रावत अक्सर सोशल मीडिया से लेकर राजनीति गलियारों की सुर्खियों में रहते हैं. इसी कड़ी में हरीश रावत लोगों का हालचाल जानने और वोटिंग का मिजाज समझने हल्द्वानी बाजार पहुंचे. जहां हरदा एक चाय की दुकान पर रुके और चाय और बन मक्खन का स्वाद लिया. इतना ही नहीं उन्होंने बन में मक्खन लगाकर लोगों को भी खिलाया. वहीं, हल्द्वानी बाजार में भ्रमण के दौरान एक दुकान में पिछौड़ा की कीमतों की जानकारी भी ली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST