सुमित की पहल ने बदली गांव की तस्वीर, चर्चाओं में है उत्तराखंड का ये गांव - दीवारों पर चित्रकारी से पहाड़ की संस्कृति कर रहे जिंदा
वो कहते हैं न, हुनर किसी बड़े शहर में नहीं पलता और छिपाए नहीं छिपता. जिले के जखोली विकासखंड के युवाओं ने अपने हुनर से अरखुंड गांव की ऐसी तस्वीर बदली कि उसके चर्चे दूर-दूर तक है. ये युवा अपनी चित्रकारी से पहाड़ी की संस्कृति को जिंदा रखे हुए है. लोगों की घरों की दीवारों पर उकेरी इनकी कलाकृति इसका बड़ा उदाहरण है. ये सब कुछ मुमकिन हो पाया है स्थानीय युवा सुमित राणा की पहल पर.