लोकसभा चुनाव के बीच चढ़ने लगा कुमाऊंनी होली का खुमार, बैठकी होली की मस्ती में डूबे लोग - बैठकी होली
होली में भले ही कुछ दिनों बाकि हों, लेकिन उत्तराखंड के कुमाऊं में मनाई जाने वाली खड़ी और बैठकी होली अपने पूरे रंग में है. लोकसभा चुनाव में कुमाऊंनी होली की रंग फीकी न पड़ जाए, इसे लेकर रामनगर में महिलाओं ने बैठकी होली शुरू कर दी है. शहर में जगह-जगह बैठकी होली के गीत महिलाएं गा रहीं हैं. उत्तराखंड में एक तरफ जहां इन दिनों लोगों में चुनाव का खुमार चढ़ा हुआ है तो वहीं कुमाऊंनी होली भी अपने पूरे शबाब पर है. कुमाऊं मंडल में पहाड़ से लेकर मैदान तक इन दिनों कुमाऊंनी के प्रसिद्ध खड़ी और बैठकी होली की धूम देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव के बीच स्थानीय लोगों ने कुमाऊंनी होली के रंगों को फीका नहीं होने दिया.