महिला की गुंडागर्दी, गरीब ठेले वाले के फल सड़क पर फेंके - वायरल वीडियो न्यूज
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. महिला वीडियो में ठेले पर रखे सारे फल सड़क पर फेंकती हुई नजर आ रही है. वहीं फल वाला महिला के सामने गिड़गिड़ता रहा कि ऐसा मत करो मुझसे नुकसान का पैसा ले लो, लेकिन इसके बाद भी महिला उस गरीब की एक नहीं सुन रही थी. ये वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल का बताया जा रहा है. महिला के गुस्से की वजह से ठेले से उसकी गाड़ी का टकरना बताया जा रहा है. जिस वजह से महिला को इतना गुस्सा आया.