SDRF ने हेमकुंड जा रहे श्रद्धालुओं को घांघरिया में रोका, बर्फबारी के चलते खतरा बरकरार
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन ने घांघरिया में ही रोक दिया है. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मौसम साफ़ होने के बाद ही श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की सलाह दी है. हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ग्लेशियर को लेकर एसडीआरएफ का कहना है कि घांघरिया से आगे पड़ने वाले ग्लेशियर पर बारिश होने की दशा में खतरा बढ़ जाता है. इसलिए सावधानी बरतते हुए श्रद्धालुओं को घांघरिया में ही रोक दिया गया है.