जितना दिख रहा उससे भयानक है उत्तराखंड में जल संकट, तेजी से सूख रहे प्राकृतिक जल स्रोत, कैसे निपटा जाए? - उत्तराखंड न्यूज
एक वक्त था जब पूरे उत्तर भारत को उत्तराखंड की नदियां पानी देती थी और इन नदियों के मुख्य श्रोत पहाड़ो के गाद-गदरे होते थे, लेकिन पिछले कुछ दशकों से लगातार गाद-गदरे सूखते जा रहे हैं. जिस वजह से कई छोटी नदियां खत्म हो गई हैं तो कुछ के अस्तिव पर खतरा मंडरा रहा है. आखिर जल संकट की मुख्य वजह क्या है, देखिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.