स्मैक के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, नशेड़ियों को सिखाया सबक, पुलिस बेखबर - नशेड़ियों की धुनाई
हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद नशा तस्करों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में अब पुलिस से त्रस्त होकर लोगों ने नशे के खिलाफ खुद ही मोर्चा खोला दिया है. स्थानीय लोग टोली बनाकर नशेड़ियों की धरपकड़ में लगे हैं. वहीं, पुलिस अधिकारी इस तरह की किसी भी जानकारी से इनकार कर रहे हैं.