EXCLUSIVE: चमोली हादसे का सबसे खतरनाक वीडियो, देखिए कैसे तिनके की तरह बहे लोग - Workers swept away like straw
रविवार 7 फरवरी 2021 का दिन चमोली पर आपदा बनकर टूटा. ऋषि गंगा नदी में ग्लेशियर टूटने से आये सैलाब ने तबाही मचा दी. ईटीवी भारत के पास वो वीडियो है जिसमें जोशीमठ के पास तपोवन में NTPC बांध के ऊपर काम कर रहे मजदूर पानी के सैलाब में कैसे तिनके की तरह बह गए थे. ये मंजर देखकर आपकी रुह कांप जाएगी. ये मजदूर बांध के ऊपर काम कर रहे थे. जब जल प्रलय आया तो इन अभागों को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
Last Updated : Feb 10, 2021, 7:00 AM IST