हेलीकॉप्टर क्रैश: उड़ान भरने से पहले राजपाल का आखिरी फेसबुक LIVE - राजपाल राणा न्यूज
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिलों में बुधवार को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में लगा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में पायलट, इंजीनियर और एविएशन कम्पनी के स्थानीय प्रबंधक राजपाल की मौत हो गई थी. घटना से पहले राजपाल ने फेसबुक लाइव किया था, जिसमें राजपाल बता रहे थे कि वे पायलट के साथ आपदा प्रभावित इलाके के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहे हैं.