राजधानी का मोह नहीं छोड़ रहे अधिकारी, वन पंचायतों को बर्बाद कर देगी ये सोच - वन विभाग न्यूज
उत्तराखंड में वन पंचायतों की कागजी व्यवस्था को जब ईटीवी भारत ने अपनी पहली रिपोर्ट में दिखाया तो विभागीय मंत्री ने बदतर हालातों को स्वीकार किया था, लेकिन अब ईटीवी भारत वन पंचायत की सबसे बड़ी अधिकारी का राजधानी मोह दिखाने जा रहा है. देखिये ईटीवी भारत की की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..