'मित्र पुलिस' ने पुलवामा शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिवार को दी आर्थिक मदद - देहरादून न्यूज
14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मोहनलाल रतूड़ी के परिवार की उत्तराखंड पुलिस विभाग ने आर्थिक मदद की. देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने शनिवार को शहीद मोहन लाल रतूड़ी की पत्नी को 7 लाख 25 हजार रुपए का चेक सौंपा. यह धनराशि उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस कोष में जमा कराई थी, इसके अलावा एसएसपी ने उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.