खतरे की घंटी: कामचोर अधिकारियों का तैयार हो रहा बहीखाता, शासन मांगी लिस्ट - उत्तराखंड न्यूज
केंद्र और यूपी सरकार की तरह उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार भी कामचोर अधिकारी और कर्मचारियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है. शासन स्तर पर इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों की परफॉर्मेंस तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागों से ऐसे अफसरों की एक लिस्ट मंगवाई गई है, जो जिन पर कामचोरी का तमगा मिला हुआ है.