कॉर्बेट के ढिकाला रेंज में बाघों का जोड़ा बना आकर्षण का केंद्र, देखने दूर-दूर से आ रहे पर्यटक - जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की ढिकाला जोन
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की ढिकाला जोन में बाघ-बाघिन का जोड़ा देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. साथ ही कॉर्बेट प्रशासन इनकी सुरक्षा को लेकर भी मुस्तैद है. पर्यटक इस बाघ के जोड़े को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. दूसरी तरफ ये समय बाघों के प्रजनन का होता है. ऐसे में प्रशासन द्वारा इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि बाघों के प्रजनन के समय कोई भी पर्यटक या सफारी वाहन इनके करीब न जाए.