वो महान शिकारी जिसने 33 आदमखोर बाघ और तेंदुए किए ढेर - birthday of james edward jim corbett
शिकारी और महान व्यक्तित्व के धनी जेम्स एडवर्ड जिम कॉर्बेट एक महान शिकारी थे. उन्होंने 1907 से 1938 के बीच कुमाऊं और गढ़वाल दोनों जगह नरभक्षी बाघों और तेंदुओं के आतंक से छुटकारा दिलाया था. बताते हैं जिम ने 31 साल में 19 आदमखोर बाघ और 14 तेंदुओं को ढेर किया था.